2025-02-18
HaiPress
बड़े भूकंप का खतर!
डरे सहमे लोगों और भूकंप के डरावने अनुभव... दिल्ली और उसके आसपास के शहरों के लोगों की नींद आज सुबह भूकंप के तेज झटके से खुली. एक बार फिर से भूकंप के झटकों ने लोगों के दिलों को दहला दिया है. दिल्ली और बिहार में आए भूकंप के बाद लोग दहशत में हैं. वैज्ञानिक हिमाचल से लेकर नेपाल तक के बीच के क्षेत्र में एक बड़े 'महाभूकंप' की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं. इस क्षेत्र को वैज्ञानिक भाषा में 'सीस्मिक गैप' कहा जाता है,जो लगभग 600 किलोमीटर लंबा है.
वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के अर्थक्वेक डिपार्टमेंट के हेड डॉ नरेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,चमोली और पिथौरागढ़ जैसे इलाके में भारतीय और यूरेशियन प्लेट्स की टकराहट के कारण लगातार भूकंप आते रहते हैं. जनवरी और फरवरी 2025 में उत्तरकाशी के इलाके में अकेले 7 से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यह क्षेत्र मेन सेंट्रल ट्रस्ट के नाम से जाना जाता है,जहां दो प्लेट्स की टकराहट के कारण भूकंपीय गतिविधियां अधिक होती हैं.
वाडिया इंस्टिट्यूट के भूकंप वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने बताया कि छोटे-छोटे भूकंप धरती के अंदर पड़ी ऊर्जा का संकेत देते हैं,लेकिन यह थ्योरी गलत है कि छोटे भूकंप 'महाभूकंप' को रोक सकते हैं.
दिल्ली और बिहार में भूकंप के बाद क्या बोले विशेषज्ञ? #earthquakeindelhi | #bihar | @RawatKishor3 pic.twitter.com/sZMG5xbvIt
— NDTV India (@ndtvindia) February 17,2025
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके:
समय: सुबह 5.36 बजेभूकंप की तीव्रता: 4.0 दर्ज की गईभूकंप का केंद्र: नई दिल्ली के करीब,धौला कुआं बताया जा रहा हैप्रभाव: भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से निकले
बंद दरवाजों के भीतर किसी कमरे में हों तो इमारत के बीच में कहीं दीवार के सहारे खड़े हो जाएंकिसी टेबल या डेस्क के नीचे बैठ जाएंखिड़कियों और बाहर खुलने वाले दरवाजों से दूर रहेंबड़े आइटम जैसे कैबिनेट्स,अलमारी और फ्रिज वगैरह से दूर रहेंबिल्डिंग से बाहर निकलते समय
टूटी-फूटी चीजों को देखते हुए निकलेंटूटे कांच या टूटी बिजली की तारों से बचकर रहेंविशेष सावधानियां
अगर आपके ऊपर सीलिंग टूटकर गिरने लगे या आस-पास इमारत गिरने लगे तो अपने मुंह और नाक को किसी कपड़े,स्कार्फ या रूमाल से ढक लेंअगर आप भूकंप के दौरान किसी सड़क पर हैं तो खुले स्थान पर आने की कोशिश करें और बिल्डिंग,पुल और बिजली के खंबों से दूर रहेंअगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो अपनी स्पीड कम कर लें और रोड के साइड में जहां गाड़ी खड़ी की जा सकती है वहां गाड़ी रोक लें