2025-02-20
HaiPress
नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी. दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में उन्हें सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल की नेता चुना गया. वो दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले सुषमा स्वराज,शीला दीक्षित और आतिशी दिल्ली की महिला सीएम रह चुकी हैं. रेखा गुप्ता की सुषमा स्वराज के साथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में सुषमा स्वराज ने रेखा गुप्ता को गले लगाया हुआ और प्यार से गालों को सहलाते हुए पुचकार रही हैं. बताया जा रहा है कि रेखा गुप्ता सुषमा स्वराज के काफी करीबी थीं और उनसे ही राजनीति के कई गुर सीखे हैं.
रेखा गुप्ता,दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. उनका जन्म हरियाणा में हुआ था और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही हैं. उन्होंने 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई के दौरान ही छात्र राजनीति में कदम रखा. 1996-97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष बनीं,जहां उन्होंने छात्रों के मुद्दों को सक्रिय रूप से उठाया.
2007: उत्तर पीतमपुरा से पार्षद बनीं2007-09: एमसीडी में महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति की दो साल तक अध्यक्ष रहीं2009: दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव रहीं2010: भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य की जिम्मेदारी दी.
इन भूमिकाओं में,उन्होंने हाशिए पर पड़े समुदायों और महिलाओं के कल्याण के लिए कई अभियान चलाए. सामाजिक कार्यों के प्रति उनका समर्पण और योगदान उनके नेतृत्व गुणों को उजागर करता है. उनका पारिवारिक जीवन समाज सेवा के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है,जहां देशभक्ति और परोपकार के मूल्यों को बहुत महत्व दिया जाता है. रेखा गुप्ता हमेशा राजनीति और समाज दोनों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सबसे आगे रही हैं. उनका जीवन प्रेरणा और समाज सेवा का प्रतीक है.
सीएम चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया,"मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण,सशक्तीकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी,निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी. दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं."
ये भी पढ़ें :रेखा गुप्ता ने दिल्ली LG से की मुलाकात,पेश किया सरकार बनाने का दावा; कल दोपहर लेंगी शपथ
ये भी पढ़ें :रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान,बीजेपी की दिनभर चली बैठकों के बाद कैसे लगी मुहर,जानें 10 बड़ी बातें