2025-02-25
HaiPress
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मखाना को दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना है.
पटना:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को बिहार की एकदिवसीय यात्रा पर सिल्क सिटी के रूप में मशहूर भागलपुर पहुंचे. उन्होंने भागलपुर में आयोजित पीएम किसान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जहां बिहार को केंद्रीय बजट में दिए गए मखाना बोर्ड की चर्चा की,वहीं मखाना को 'सुपर फूड' बताते हुए इसे दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने की बात कही.
प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के किसानों को खुशियों की सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी की.इसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी गई. इसके अलावा भी बिहार को कई योजनाओं की सौगात मिली.
उन्होंने कहा कि भारत,कपड़े का भी बहुत बड़ा निर्यातक बन रहा है.देश में कपड़ा उद्योग को बल देने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं. भागलपुर में तो कहा जाता है कि यहां पेड़ भी सोना उगलते हैं. भागलपुरी सिल्क,तसर सिल्क,पूरे हिंदुस्तान में मशहूर हैं. दुनिया के दूसरे देशों में भी तसर सिल्क की डिमांड लगातार बढ़ रही है. केंद्र सरकार,रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए,फैब्रिक और यार्न डाइंग यूनिट,फैब्रिक प्रिंटिंग यूनिट,फैब्रिक प्रोसेसिंग यूनिट,ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर बहुत जोर दे रही है. इससे भागलपुर के बुनकर साथियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और उनके उत्पाद दुनिया के कोने-कोने में पहुंच पाएंगे.