2025-02-25
HaiPress
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने बड़बोलेपन से अपने लिए मुसीबत पैदा कर लेते हैं. अभी हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए ऐसी बातें कहीं,जिनसे लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. रैली में संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत को नहीं हराया तो मेरा नाम बदल देना. इस बात पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही साथ लोग उन्हें नए नाम भी सुझा रहे हैं.
We will defeat regional competitors like India in economic development.”
— Pakistan's Prime Minister
👉 Ek din isko heart attack aa jayega jitna panic hokar bolta hai. 😂😂😂👇 pic.twitter.com/IN0Cy2EQbm
— Naren Mukherjee (@NMukherjee6) February 23,2025
शहबाज शरीफ हमेशा भीड़ में आक्रमक हो जाते हैं,उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "अगर हम भारत को पीछे नहीं छोड़ते हैं,तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है. हम पाकिस्तान को एक महान राष्ट्र बनाएंगे और भारत से आगे निकल जाएंगे."
शहबाज शरीफ ने आगे कहा,कि उनके नेतृत्व में पाकिस्तान कर्ज पर निर्भर रहने के बजाय आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा. शहबाज शरीफ ने देश में हाल ही में मुद्रास्फीति में आई कमी की ओर भी इशारा किया और दावा किया,कि जब उनकी सरकार ने कार्यभार संभाला था,तब देश में मुद्रास्फीति 40 प्रतिशत थी जो आज घटकर सिर्फ 2 प्रतिशत रह गई है. इस बीच,शहबाज शरीफ की टिप्पणी ने पाकिस्तान और भारत दोनों ही देशों में सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने उनके बयान को मजेदार बताया है,जबकि कई यूजर्स ने शहबाज शरीफ को नये नाम भी सुझाए हैं.