2025-02-26
HaiPress
गुजरात और कर्नाटक में हीटवेव का अलर्ट (सांकेतिक फोटो)
मौसम को आखिर ये हो क्या गया है. गुलाबी ठंड वाली फरवरी में ये गर्मी वाले तीखे तेवर क्यों दिखाने लगा. सवाल ये है कि साल के पहले दो महीनों में तो कभी भी गर्मी नहीं पड़ती थी,लेकिन अब ऐसा क्यों हुआ. खासकर गुजरात और कर्नाटक का तो बुरा हाल है. वहां पर अभी से भीषण गर्मी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं. मई-जून आने में 2-3 महीने बाकी हैं,लेकिन गुजरात और कर्नाटक अभी से लू की चपेट में आ गए. तभी तो मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी.आईएमडी ने कर्नाटक के कुछ इलाकों के लिए हीटवेव का अलर्ट (Gujarat- Karnataka Heat Wave Alert) जारी किया है. फरवरी में लू की खबर न सिर्फ दुर्लभ है बल्कि टेंशन बढ़ाने वाली है.
(गुजरात में लू का येलो अलर्ट)
pic.twitter.com/VP4IxTeiyP
— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) February 25,2025
Coastal Karnataka on 🔥🥵
• Mangaluru Bajpe Airport IMD observatory has recorded its 10th hottest Feb day & 16th all time hottest day ever in its history
• Karwar IMD has recorded its 9th hottest Feb day & 14th all time hottest day ever in its history
• Honnavara IMD… pic.twitter.com/ihKnq5Xz1X
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) February 24,2025
वैसे तो देश के दूसरे हिस्सों में अभी बस सुबह-शाम की ठंड बची है. दिन में तेज धूप और गर्मी पड़ने लगी है. लेकिन गुजरात और कर्नाटक का पारा लगातार चढ़ रहा है. बेंगलुरु में भी इस साल भीषण गर्मी पड़ेगी,ये संकेत मौसम विभाग ने पहले ही दे दिए हैं.