2025-02-27
IDOPRESS
कोयंबटूर:
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज दक्षिणी राज्यों में परिसीमन के मुद्दे को संबोधित करते हुए कहा कि इससे वहां सीटों की संख्या एक भी कम नहीं होगी. उन्होंने कहा,''मैं दक्षिण भारत के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपके हित को ध्यान में रखा है और यह सुनिश्चित करेंगे कि एक भी सीट कम न हो.
अमित शाह ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री स्टालिन गलत जानकारी फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में यह स्पष्ट किया है कि सीटों का पुनर्विभाजन जनसंख्या और समान प्रतिनिधित्व के आधार पर होगा,जिससे दक्षिणी राज्यों को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु से भाजपा की सरकार बनेगी.
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई,राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष और कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक वानथी श्रीनिवासन,नैनार नागेंद्रन,तमिलिसाई सौंदरराजन,एच. राजा,पोन राधाकृष्णन,सुधाकर रेड्डी समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.इससे पहले,जब अमित शाह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे,तो उनका स्वागत फूलों की माला पहनाकर और पूर्ण कुम्भ से किया गया. इसके बाद उन्होंने पार्टी ध्वज फहराया,गाय को विशेष भोजन खिलाया और एक पौधा भी लगाया.
अन्नामलाई ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर कठिनाई के बावजूद और भी मेहनत करेंगे और द्रमुक शासन को हटाकर भाजपा की सरकार बनाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक सरकार तमिलनाडु में भ्रष्टाचार फैला रही है,खनिज संसाधनों की चोरी हो रही है,रिश्वतखोरी और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. द्रमुक इन समस्याओं को छुपाने के लिए नए मुद्दे बना रही है.