2025-03-03
HaiPress
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की से कहा कि आपका डाउनिंग स्ट्रीट में बहुत-बहुत स्वागत है.
लंदन:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की मुलाकात के बाद अब इन दोनों देशों के बीच रिश्ते पहले जैसे शायद नहीं रह गए हैं. हालांकि,इस मुलाकात के बाद से ही जेलेंस्की ने बार-बार ये जरूर कहा कि वह अमेरिका के साथ रिश्ते और बेहतर करने पर जोर दे रहे हैं. लेकिन जो शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुआ उसके बाद ऐसा हो पाने में अब वक्त जरूर लग सकता है. ट्रंप से तीखी बहस के बाद जेलेंस्की के सुर नरम पड़े हैं. अपने अमेरिकी दौरे के बाद अब जेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे हैं. जेलेंस्की का प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने डाउनिंग स्ट्रीट ऑफिस में गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच 2.84 बिलियन डॉलर का एक ऋण समझौता भी हुआ. जेलेंस्की ने कहा कि इसका उपयोग हथियार बनाने के लिए किया जाएगा.ब्रिटेन ने इस समझौते को "यूक्रेन के लोगों के लिए हमारे अटूट और निरंतर समर्थन" का संकेत बताया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की से कहा,"डाउनिंग स्ट्रीट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है." साथ ही कहा,"और जैसा आपने बाहर स्ट्रीट से चीयर्स सुना है,ब्रिटेन में आपको पूरा समर्थन प्राप्त है और जब तक इसमें समय लगेगा हम यूक्रेन के साथ और आपके साथ खड़े हैं."
इसके साथ ही जेलेंस्की ने कहा कि कीव यूक्रेन में हथियार बनाने के लिए यूनाइटेड किंगडम से 2.84 बिलियन डॉलर के नए ऋण का उपयोग करेगा.उन्होंने एक्स पर कहा,"यह धनराशि यूक्रेन में हथियारों के उत्पादन के लिए लगाया जाएगा."अल जज़ीरा के अनुसार,इस समझौते पर ब्रिटेन के वित्त मंत्री राचेल रीव्स और उनके यूक्रेनी समकक्ष सर्गेई मार्चेंको ने वर्चुअली हस्ताक्षर किए. यह समझौता जेलेंस्की और स्टार्मर की मौजूदगी में हुआ.