2025-03-04
HaiPress
India GDP Growth Outlook FY26: भारत सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था का अपना टैग बरकरार रखेगा.
नई दिल्ली:
भारत की जीडीपी वृद्धि दर (GDP Growth Rate) वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5 प्रतिशत पर रह सकती है. इसके साथ ही मानसून सीजन भी सामान्य रह सकता है,जिसके कारण कमोडिटी की कीमतों में नरमी रहने की उम्मीद है.क्रिसिल की रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया कि निजी खपत में सुधार होने की उम्मीद है. हालांकि,निवेश वृद्धि निजी पूंजीगत व्यय पर निर्भर करेगी.
रिपोर्ट में कहा गया कि कृषि उत्पादन में सुधार और खाद्य महंगाई में कमी की उम्मीद के कारण निजी खपत में और सुधार की उम्मीद है. खाद्य महंगाई में नरमी से घरेलू बजट में विवेकाधीन खर्च के लिए जगह बनेगी.
वहीं,चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर बढ़कर 7.6 प्रतिशत होने की उम्मीद है,जिससे चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि 6.5 प्रतिशत हो जाएगी. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर 6.2 प्रतिशत हो गई है,जो दूसरी तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत से अधिक है.