2025-03-05
IDOPRESS
Indian startups funding in February 2025: भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है.
नई दिल्ली:
भारतीय स्टार्टअप ने इस साल फरवरी में करीब 13,800 करोड़ रुपये (1.65 अरब डॉलर) का फंड जुटाया है. जनवरी में यह आंकड़ा 11,460 करोड़ रुपये (1.38 अरब डॉलर) का था. यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई.इन स्टार्टअप का कुल वैल्यूएशन फरवरी 2025 में 61,216 करोड़ रुपये (83.2 अरब डॉलर) था.
वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक भारतीय स्टार्टअप मिलकर 2,10,620 करोड़ रुपये (25.4 अरब डॉलर) की राशि 2,200 फंडिंग राउंड में जुटाई है.
ट्रैक्सन डेटा के अनुसार,2019 से 2025 तक के दौरान भारत में एआई-बेस्ड स्टार्टअप्स ने निवेश हासिल करना जारी रखा है,जो ग्लोबल एआई इकोसिस्टम में भारत के बढ़ते महत्व को प्रदर्शित करता है.
पिछले हफ्ते करीब 21 भारतीय स्टार्टअप ने अलग-अलग चरणों में फंडिंग हासिल करते हुए सामूहिक रूप से करीब 105.87 मिलियन डॉलर जुटाए. इनमें से तीन स्टार्टअप ने ग्रोथ स्टेज में फंड जुटाया,जबकि 16 अर्ली स्टेज के स्टार्टअप ने निवेश आकर्षित किया है.
इससे पहले के हफ्ते में करीब 22 स्टार्टअप ने 184.4 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया था.