2025-03-10
IDOPRESS
सफाई के दौरान पांच मजदूर पानी की टंकी के अंदर ही बेहोश हो गए. (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई :
मुंबई के नागपाडा इलाके में एक बड़े हादसे में रविवार को चार मजदूरों की मौत हो गई. यह मजदूर एक निर्माणाधीन इमारत में स्थित भूमिगत पानी की टंकी को साफ करने के लिए इसमें घुसे थे. हालांकि दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई,जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जेजे पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली डिमटीकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस नामक एक निर्माणाधीन इमारत की है. इस इमारत में एक भूमिगत पानी की टंकी की सफाई की जा रही थी. इसके लिए पांच मजदूर टंकी के अंदर गए थे. हालांकि दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई.
इस घटना में जीवित बचे मजदूर 31 साल के पुरहान शेख का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.