2025-03-11
IDOPRESS
नई दिल्ली:
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी की तारीख का ऐलान कर दिया है.नासा के अधिकारियों के मुताबिक ये दोनों अंतरिक्ष यात्री 16 मार्च को धरती पर लौटेंगे. नासा ने शुक्रवार को स्पेसएक्स ड्रैगन पर उनकी वापसी के लिए राहत दल को रवाना करने की मंजूरी दे दी. ये दोनों अंतरित्र यात्री बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर पांच जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन यान में तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद उनकी वापसी नहीं हो पाई थी. उसके बाद से ही ये दोनों अंतरिक्ष यात्री वहां फंसे हुए हैं.
विलियम्स और विल्मोर को बोइंग को लेकर स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गया था. यह एक परीक्षण उड़ान थी. इसका मकसद यह देखना था कि नया अंतरिक्ष यान नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाने से पहले कैसा प्रदर्शन करता है?
नासा के आईएसएस कार्यक्रम प्रबंधक डाना वीगेल ने बताया कि चूंकि क्रू-9 दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ लॉन्च हो रहा था,इसलिए विलियम्स और विल्मोर को लंबी समय के मिशन के लिए समायोजित करना समझदारी थी.वहीं दूसरी ओर क्रू-10 को नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स,जेएक्सए के ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के किरिल पेसकोव के साथ कैनेडी स्पेस सेंटर से 12 मार्च को लॉन्च किया जाना है. क्रू-10 को शुरू में एक नए क्रू ड्रैगन को सौंपा गया था,लेकिन नए अंतरिक्ष यान के निर्माण में देरी के कारण अब वह एंड्यूरेंस कैप्सूल के जरिए उड़ान भरेगा.
ये भी पढ़ें:"लाइन में गोलियों से भून डाला"... सीरिया में अपने सैकड़ों नागरिकों की हत्या क्यों कर रही सरकार?