2025-03-12
HaiPress
पाकिस्तान ट्रेन हाइजैक मामले में फंसे लोगों की आप बीती
चारों तरफ फायरिंग,कभी रॉकेट लॉन्चर छूटने की आवाज तो कभी सब नीचे झुक जाओं की धमकी... हमे तो कि हम नहीं बच पाएंगे लेकिन अल्लाह ने बचा लिया. ये उन लोगों की आप बीती है जो बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक के बाद छूट कर अपने परिजनों के पास पहुंच चुके हैं. ट्रेन के अंदर कितन विद्रोही मौजूद हैं,कितने बंधक हैं और अंदर कैसे हालात हैं,इसे लेकर इन लोगों ने जो खुलासे किए हैं वो बेहद चौकाने वाला है. विद्रोहियों के कब्जे से निकल आए एक शख्स ने बताया कि वहां चारों तरफ मौत का मंजर है. कब किसे कौन गोली मार देगा इसका पता किसे भी नहीं पता. हम बचकर आ गए हैं तो ये सिर्फ अल्लाह का शुक्र है.
आपको बता दें कि ट्रेन को हाइजैक हुए करीब 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सुरक्षा बल के जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. इस बीच बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक मिली सफलता के बारे में जानकारी दी है. शाहिद रिंद के अनुसार अभी तक 80 बंधक छुड़ा लिए गए हैं. हालांकि थोड़ी देर पहले अपडेट में बताया गया कि 155 बंधकों को रिहा करा लिया गया है. इस दौरान 27 विद्रोही ढेर भी हुए.
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा,"सुरक्षा बलों ने एक बोगी से 80 यात्रियों को बचा लिया गया है. इसमें 43 पुरुष,26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल है. 13 आतंकवादियों को मार गिराया गया है." इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की जानकारी सामने आई थी.