2025-03-13
HaiPress
नई दिल्ली:
बीजेपी की जीत का रथ हरियाणा पहुंच गया है. पार्टी ने राज्य के 10 में से नौ नगर निगमों में शानदार जीत दर्ज की है. 10वें नगर निगम में भी उसे जीत मिलनी तय है. बीजेपी ने इससे पहले उत्तराखंड,गुजरात और छत्तीसगढ़ के स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी. इन चारों राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं. इस तरह अब इन राज्यों में तीन इंजन की सरकार हो गई है. इन राज्यों की जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर विश्वास जताया है. इस साल यह बीजेपी की चौथी जीत है. पिछले महीने फरवरी में कराए गए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भी बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी सरकार बनाई थी. हरियाणा नगर निकाय चुनाव की खास बात यह रही कि 10 नगर निगमों में से सात में महिलाएं मेयर चुनी गई हैं.इस साल अब तक हुए तीन राज्यों के नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.
भाजपा की प्रचंड जीत
सभी विजयी भाजपा मेयर प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!
जनता के विश्वास और समर्थन से ट्रिपल इंजन सरकार हरियाणा में विकास को देगी तिगुनी रफ्तार।#TripleEngineSarkar #ViksitHaryana pic.twitter.com/j67AWyTacX
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) March 12,2025बीजेपी की प्रवीन जोशी ने फरीदाबाद,प्रवीन पोपली ने हिसार,रेणुबाला गुप्ता ने करनाल,कोमल सैनी ने पानीपत,रामअवतार वाल्मिकी ने रोहतक,सुमन बहमनी ने यमुनानगर,राजीव जैन ने सोनीपत,सैलदा सचदेवा ने अंबाला और राजरानी मल्होत्रा ने गुरुग्राम नगर निगम में मेयर पद पर जीत दर्ज की है. इस शानदार जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनता का आभार जताते हुए कहा है कि ट्रिपल इंजन की सरकार जन-जन का विकास करेगी.
इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहाया था.
हरियाणा के फरीदाबाद,हिसार,रोहतक,करनाल,यमुनानगर,गुरुग्राम और मानेसर में मेयर पद के लिए चुनाव दो मार्च को कराया गया था. वहीं अंबाला और सोनीपत में मेयर पद का उपचुनाव भी दो मार्च को ही कराया गया था. प्रदेश की 21 नगर पालिकाओं के लिए भी दो मार्च को मतदान हुआ था तो पानीपत नगर पालिका के लिए नौ मार्च को मतदान कराया गया था.
रोहतक में जीते राम अवतार वाल्मीकि को कंधे पर उठाए बीजेपी के कार्यकर्ता.
गुजरात के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी नगर निकाय चुनाव कराए गए थे. वहां भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. राज्य के 10 नगर निगम,49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव कराया गया था. महापौर की सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने नगर पालिका की 35 सीटों और नगर पंचायत के 114 सीटों पर जीत हासिल की थी. नगर पालिका के चुनावों में केवल आठ में ही कांग्रेस को जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें: हड्डियां और इंसानी बालों वाले कलश... मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू किए जाने का दावा