Ranya Rao Case: कपड़े, बेल्ट, यूट्यूब वाला आइडिया... कन्नड़ फिल्मों की 'मोना' कैसे लाती थी सोना, जानें
2025-03-13
HaiPress
पुलिस पूछताछ में रान्या ने किया बड़ा खुलासा
बेंगलुरु:
दुबई से गोल्ड स्मगलिंग करने के मामले में कन्नड़ सिनेमा की 'मोना' ( कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री रान्या राव) ने DRI के सामने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. रान्या ने DRI ये भी बताया है कि आखिर उसने स्मगलिंग का ये तरीका कैसे और कहां से सीखा है. सूत्रों के अनुसार रान्या ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि वह फोटोग्राफी और रियल एस्टेट बिजनेस के सिलसिले में दुबई जाया करती थी.DRI की पूछताछ के दौरान रान्या ने ये भी बताया है कि वह सिर्फ दुबई ही नहीं बल्कि यूरोप,अमेरिका और मिडिल ईस्ट के देशों का भी दौरा कर चुकी हैं. DRI को रान्या ने बताया है कि उन्हें बीते कुछ समय से देश के बाहर के नंबर से अज्ञात फोन आते थे.
![]()
ऐसा सिखे थे स्मगलिंग के गुर
सूत्रों के अनुसार रान्या राव ने पुलिस को ये भी बताया है कि आखिर उसने स्मगलिंग करने के तरीके के बारे में कहां से जानकारी जुटाई थी. रान्या ने DRI को बताया है कि उसने स्मगलिंग करते समय सुरक्षा एजेंसियों की निगाह से कैसे बचा जाए इसके बारे में यूट्यूब पर सर्च किया था. साथ उसने गोल्ड को छिपाने के तरीकों के बारे में भी यूट्यूब वीडियो से ही सीखा था.
राव ने आगे बताया कि उन्हें दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट पर जाने का निर्देश दिया था. एक शख्स ने उसे कहा था कि सोना लेने और उसे बेंगलुरु में डिलीवर करने के लिए कहा गया था. राव ने बताया कि यह पहली दफा था जब उसने दुबई से पहली बार गोल्ड की स्मगलिंग की. इससे पहले मैंने कभी ऐसा नहीं किया था. लेकिन इसके बाद मैं कई बार दुबई गई और वहां से आई. पूछताछ के दौरान रान्या ने उस शख्स का नाम नहीं बताया है.
'सोने की छड़ें देकर चला गया वो'
पूछताछ के दौरान रान्या ने बताया कि जिस शख्स ने मुझे फोन करके एयरपोर्ट पर मिलने के लिए कहा था उसके बात करने का लहजा किसी विदेशी जैसा था. उसने मुझे फोन पर बताया कि वह मुझे एयरपोर्ट पर सफेद गाउन में मिलेगा. हम बाद में एयरपोर्ट पर मिले,उसने मुझे सुरक्षा जांच के बाद सोने की छड़ें दीं. डिलीवरी के तुरंत बाद वह वहां से चला गया था.
टॉयलेट में जाकर छुपाया था सोना
रान्या ने बताया कि जब उसे सोना दिया गया उस दौरान वह प्लास्टिक के दो पैकेट में थे. मैंने एयरपोर्ट पर उस पैकेट को फाड़ा और बाद में एयरपोर्ट के ही टॉयलेट में जाकर उस सोने को अपने शरीर से चिपका लिया. मैंने सोने की छड़ों को अपनी जींस और जूतों में भी छिपाया था.