2025-03-13
IDOPRESS
सुनीता विलियम्स की ‘घरवापसी’ कराने स्पेस में जा रहे ये 4 अंतरिक्षयात्री
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स के लिए धरती पर वापस लौटने का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है. अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA ने जानकारी दी है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ‘फंसे' दो स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों,सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का रास्ता बनाने जा रहे NASA-SpaceX Crew-10 मिशन का लॉन्च बुधवार को टाल दिया गया. लॉन्च की उलटी गिनती में लगभग 45 मिनट बचे थे लेकिन तकनीकी समस्या के कारण लॉन्च टाल दिया गया.NASA के लॉन्च कमेंटेटर डेरोल नेल ने कहा कि हाइड्रोलिक सिस्टम में समस्या आ गई. रॉकेट और अंतरिक्ष यान में सब कुछ ठीक है. अब लॉन्च के लिए गुरुवार और शुक्रवार को कोशिश की जाएगी.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर केवल 10 दिनों के मिशन के लिए अंतरिक्ष में गए थे लेकिन पिछले 9 महीनों से दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं. चलिए आपको बताते हैं कि दोनों को वापस लाने के लिए जिस NASA-SpaceX Crew-10 मिशन को भेजा जा रहा है,उसमें शामिल 4 अंतरिक्षयात्री कौन हैं और उनके पास क्या अनुभव है,वो मिशन पर क्या करेंगे.
शुरुआत करने से पहले बता दें कि इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के अलावा दो और अंतरिक्षयात्री है. जब SpaceX Crew-10 मिशन के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन पहुंच जाएंगे,तब वहां मौजूद चारों अंतरिक्षयात्री वापस धरती पर आ जाएंगे. इसे ऐसे समझिए कि उन चारों की शिफ्ट खत्म होगी और उनकी जगह SpaceX Crew-10 मिशन के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन पर काम पर लग जाएंगे.
जापान की स्पेस एजेंसी JAXA के अंतरिक्षयात्री ओनिशी ताकुया SpaceX Crew-10 मिशन पर मिशन स्पेशलिस्ट होंगे. ओनिशी ताकुया का जन्म 1975 में टोक्यो में हुआ था. उन्होंने 2016 में 58 और 59 अभियान के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम किया था. इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष में 113 दिन बिताए थे.
यह भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से कैसे धरती पर लाएगा NASA? मिशन ‘घरवापसी' समझिए