2025-03-15
HaiPress
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम और मिजोरम की तीन दिवसीय यात्रा के तहत शुक्रवार शाम को जोरहाट पहुंचे. अमित शाह का जोरहाट हवाई अड्डे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा,उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया. असम के सीएम ने ‘एक्स' पर जारी एक पोस्ट में कहा,‘‘हम माननीय केंद्रीय मंत्री अमित शाह का असम की पवित्र भूमि पर जोरहाट हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत करते हैं.'' अधिकारियों ने बताया कि जोरहाट पहुंचने के बाद शाह गोलाघाट जिले के निकटवर्ती कस्बे डेरगांव के लिए रवाना हो गए,जो करीब 26.4 किलोमीटर दूर है. वह वहां लचित बड़फूकन पुलिस अकादमी में रात्रि विश्राम करेंगे. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे,जिसका पहला चरण 167.4 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो चुका है.
अधिकारियों ने बताया कि शाह रविवार दोपहर में गुवाहाटी लौटेंगे और पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भारतीय न्याय संहिता की प्रगति की समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि बीएनएस के कार्यान्वयन में प्रगति पर प्रत्येक राज्य द्वारा एक प्रस्तुति दी जाएगी. शाह रविवार रात को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.