2025-03-15
IDOPRESS
Indian Economy: रिपोर्ट में कहा गया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में बना रहेगा.
नई दिल्ली:
भारत की जीडीपी वृद्धि दर (GDP Growth Rate) वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5 प्रतिशत से अधिक रह सकती है. इसकी वजह सरकारी पूंजीगत खर्च में बढ़त और आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती और आय कर में कमी आने से खपत बढ़ने की उम्मीद है. रेटिंग एजेंसी मूडीज की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
मूडीज रेटिंग्स ने कहा,"सरकारी पूंजीगत व्यय,उपभोग को बढ़ावा देने के लिए मध्यम वर्गीय आय समूहों के लिए इनकम टैक्स में कटौती और मौद्रिक नीति में नरमी से भारत की रियल जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6.5 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी,जो वित्त वर्ष 2024-25 में 6.3 प्रतिशत होगी."
रेटिंग एजेंसी ने आगे कहा कि कम ब्याज दरों और बैंकिंग सिस्टम में अधिक लिक्विडिटी के कारण बैंकों के पास ग्राहकों और कारोबारियों को लोन देने के लिए अधिक पैसा होगा.आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने पिछले महीने रेपो रेट को 25 बेसिस प्वॉइंट्स कम करके 6.25 प्रतिशत कर दिया था.
इससे पहले,एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 25 में जीडीपी विकास दर (GDP Growth Forcast) 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है. वहीं,चौथी तिमाही में विकास दर 7.6 प्रतिशत रह सकती है.