2025-03-18
HaiPress
Narendra Modi Joins Truth Social: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल से जुड़ गए. प्रधानमंत्री ने प्लेटफॉर्म पर अपनी पहली पोस्ट में लिखा,"ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत खुशी हुई! यहां मौजूद सभी जोशीले लोगों से बातचीत करने और आने वाले समय में सार्थक बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं."
इससे पहले दिन में,डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत का एक वीडियो लिंक साझा किया. रविवार को प्रसारित तीन घंटे की बातचीत के दौरान,पीएम मोदी ने कहा कि उनकी और ट्रंप की जोड़ी इसलिए जमती है,क्योंकि वो दोनों अपने-अपने देशों को पहले रखते हैं. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि उनका आपसी विश्वास तब भी बरकरार रहा,जब जो बाइडेन राष्ट्रपति थे.