2025-03-18
IDOPRESS
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय का दौरा कर सकते हैं. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा हो सकती है. उनकी इस यात्रा का समय काफी महत्वपूर्ण है. अगले महीने होने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले पीएम मोदी नागपुर जा रहे हैं. ऐसे माना जा रहा है कि इस चुनाव को लेकर वो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से सलाह-मशविरा भी कर सकते हैं.
पीएम मोदी और आरएसएस नेताओं की यह संभावित बैठक महत्वपूर्ण इसलिए मानी जा रही है क्योंकि अगले महीने ही बीजेपी के नए अध्यक्ष का चुनाव होना है.बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.ऐसी चर्चा है कि नए अध्यक्ष के नाम को लेकर आरएसएस और बीजेपी में सहमति बनाने की कोशिशें जारी हैं. कहा जा रहा है कि आरएसएस अपने पसंद का बीजेपी अध्यक्ष चाह रहा है.
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत.
आरएसएस के लोगों ने इसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की ओर से एक संकेत के रूप में माना था कि पहले की तुलना में पार्टी की संघ पर निर्भरता अब कम हो गई है,खासकर मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए. नड्डा के इस बयान के बाद यह माना गया कि बीजेपी और आरएसएस के संबंध अब सामान्य नहीं हैं.हालांकि बाद में बीजेपी और आरएसएस के नेताओं ने यह माना की संचार की कमी की वजह से ऐसा हुआ है,लेकिन अब इसे सुलझा लिया गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार का जारी एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपने जीवन में आरएसएस के प्रभाव पर खुलकर बात की थी.
अगर 30 मार्च को पीएम मोदी आरएसएस मुख्यालय जाते हैं तो उनका यह कदम आरएसएस के शीर्ष नेताओं के साथ मतभेद दूर करने की कोशिश हो सकती है. इससे पहले रविवार को आए लैक्स फ्रीडमैन के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आरएसएस की जमकर तारीफ की थी.उन्होंने आरएसएस की उनके जीवन में भूमिका,समाज में उसके योगदान और अपने अनुभवों पर चर्चा की थी. उन्होंने बताया था कि संघ की शाखा में गाए जाने वाले देशभक्ति गीतों की वजह से वो बचपन में ही आरएसएस से प्रभावित हो गए थे.
इससे पहले पीएम मोदी और आरएसएस के शीर्ष नेताओं की एक बैठक सितंबर 2015 में आयोजित की गई थी. पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख भागवत दिल्ली में बीजेपी और संघ के बड़े नेताओं की समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए थे.