2025-03-18
IDOPRESS
Car Price Increase: कार सहित अन्य गाड़ियों की कीमत फिर बढ़ने वाली है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कार लेना चाहता है तो उसके लिए अभी ही कार खरीदना ज्यादा बेहतर होगा. क्योंकि अप्रैल से कार की कीमत में बढ़ोतरी होने वाली है. दरअसल मारुति सुजुकी इंडिया और टाटा मोटर्स ने सोमवार को अप्रैल से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की. ये कंपनियां कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए इस साल दूसरी बार यह कदम उठा रही हैं.
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने कहा कि कंपनी लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है,लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है.
मारुति सुजुकी वर्तमान में घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो के-10 से लेकर बहुउद्देश्यीय वाहन इनविक्टो तक विभिन्न मॉडल बेचती है. इनकी कीमत क्रमशः 4.23 लाख रुपये और 29.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है.
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि वह कच्चे माल के दाम बढ़ने की वजह से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में अप्रैल महीने से दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें एक अप्रैल,2025 से दो प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी.
टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी कच्चे माल की लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए की गई है और यह अलग-अलग मॉडल और संस्करण के हिसाब से अलग-अलग होगी. करीब 165 अरब डॉलर मूल्यांकन वाले टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स का मूल्यांकन 44 अरब डॉलर का है. यह कार,बहुद्देशीय वाहन,ट्रक और बसें बनाती है.