2025-03-20
HaiPress
(फाइल फोटो)
उत्तर भारत में मौसम तेज़ी से अपना रंग बदल रहा है और लोग गर्मी का एहसास करने लगे हैं. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में पूरा दिन तेज हवाएं चलने का भी अनुमा है. इसके बाद शुक्रवार से रविवार तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि,इस दौरान लोग तापमान में तेजी से वृद्धि महसूस कर सकते हैं. साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का भी अनुमान है.
दिल्ली में अगले कुछ दिनों में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग ने प्रदेश में शुक्रवार तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है. चंडीगढ़ स्थित रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने चंबा (2,850 मीटर से अधिक) और लाहौल एवं स्पीति (2,900 मीटर से अधिक) के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की संभावना के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' (असुरक्षित स्थिति) जारी किया है. इसने कुल्लू और किन्नौर (दोनों 2,900 मीटर से ऊपर) के लिए 'येलो अलर्ट' (आंशिक रूप से असुरक्षित स्थिति) और शिमला जिले के लिए 'ग्रीन अलर्ट' जारी किया है.