2025-03-20
HaiPress
इजरायल ने गाजा की जमीन पर भी उतारी सेना
इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर पूरी ताकत से हमला शुरू कर दिया है. इजरायली बंधकों को वापस करने और हमास को सत्ता से हटाने के लिए फिलिस्तीनियों को "आखिरी चेतावनी" जारी करने के बाद गुरुवार,20 मार्च को इजरायल ने गाजा पर बमबारी की और अपनी जमीनी कार्रवाई तेज कर दी.
नए सिरे से किए गए हमले ने जनवरी के बीच में शुरू हुई सीजफायर की शांति को पूरी तरफ भंग कर दिया है. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,मंगलवार,18 मार्च के तड़के गाजा पर भारी हवाई हमले शुरू हुए,जिसमें 400 से अधिक लोग मारे गए.
एएफी की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद गाजा के बचावकर्मियों ने कहा कि गुरुवार,20 मार्च को खान यूनिस के पास भोर से पहले हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 और लोग मारे गए. 2007 से हमास द्वारा शासित - "गाजा के निवासियों" को संबोधित करते हुए इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने एक वीडियो में कहा: "यह आखिरी चेतावनी है."
इजराइल ने सीजफायर को बनाए रखने के कई विदेशी सरकारों के आह्वान को नकारा दिया है. इजरायल के इस फैसले के साथ गाजा से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिसमें लोग अपनों के शवों को खोजने के लिए एक बार फिर मलबों को उलट-पलट रहे हैं. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार गाजा सिटी में कंक्रीट के ढेर से एक बच्चे के शव को निकालने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति ने कहा,"हम अपने नंगे हाथों से खुदाई कर रहे हैं."
इजरायल ने गाजा के नागरिकों को "युद्ध क्षेत्र" को छोड़ने को कह दिया है. इसके बाद से छोटे बच्चों के कंधे पर लिए परिवारों ने उत्तरी गाजा से बाहर जाने वाली सड़कों को भर दिया है. राफा में रेड क्रॉस फील्ड हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर फ्रेड ओला ने कहा कि नए सिरे से हुए हमलों ने पिछले दो महीनों की शांति को तोड़ दिया है.उन्होंने कहा,"अब,हम हवा में दहशत महसूस कर सकते हैं... और हम जिनकी मदद कर रहे हैं उनके चेहरों पर दर्द और तबाही देख सकते हैं."
यह भी पढ़ें:ट्रंप-जेलेंस्की के बीच फोन पर क्या हुई बातचीत,शांति समझौते के बहाने बिजनेस पर अमेरिका की नजर?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)