2025-03-20
IDOPRESS
क्या सुनीता विलियम्स को नासा से ओवरटाइम दिया.
क्या आप स्पेस में रहने के दौरान किसी भी अंतरिक्ष यात्री को मिलने वाली ओवरटाइम सैलरी के बारे या उन्हें मिलने वाली एक्स्ट्रा सुविधाओं के बारे में जानते हैं,जो सैलरी के अलावा उन्हें दी जाती हैं. इस खबर के लिए हम उदहारण लेंगे लगभग 9 महीने बाद पृथ्वी पर वापस लौटने वालीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Sunita Williams Butch Wilmore) का.5 जून,2024 को बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर NASA की साइंटिस्ट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में गए थे. उनका ये मिशन सिर्फ आठ दिन का था. लेकिन टेक्निकल इश्यू के कारण नासा के बोइंग स्टारलाइनर की पृथ्वी पर वापसी में देरी हो गई. जिसकी वजह से सुनीता और बुच अंतरिक्ष में फंस गए थे.
ये भी पढ़ें-स्पेस से लौटे अंतरिक्ष यात्रियों के पैरों में क्या हो जाता है? Chicken Legs के बारे में डिटेल में जानिए
हालांकि,अंतरिक्ष यात्रियों को अपने अंतरिक्ष मिशन के दौरान आकस्मिक खर्चों के लिए सिर्फ $4 का मिनिमम डेली स्टाइपेंड मिलता है...यानी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लगभग 300 दिनों के अपने मिशन के लिए सिर्फ $1150 के करीब का अतिरिक्त वेतन ही मिलेगा.हालांकि अपने वेतन के अलावा,नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को कई तरह के लाभ और सुविधाएं मिलती हैं. जैसे
अब बात करते हैं कि किसी भी अंतरिक्ष यात्री को मिलने वाली सैलरी के बारे में. बात अगर सुनीता विलियम्स जैसीं वरिष्ठ एस्ट्रोनॉट की करें तो अमेरिकी सरकार के जनरल शेड्यूल पे स्केल-13 से 15 के ग्रेड के अंदर,सैलरी मिलने का अनुमान है.
GS-13 पे स्केल के तहत सालाना सैलरी मिलती है करीब 87 लाख रुपए सालाना.जबकि GS-15 पे स्केल के तहत लगभग सवा करोड़ रुपए सालाना सैलरी दी जाती है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,सुनीता विलियम्स को आम तौर पर जीएस -15 वेतन ग्रेड के तहत सैलरी मिलती है,इसका मतलब है कि उनकी अनुमानित वार्षिक सैलरी लगभग $ 152,258 यानी लगभग 1 करोड़ 26 लाख रुपये प्रति वर्ष है.