2025-04-07
HaiPress
Papua New Guinea Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में शनिवार सुबह शक्तिशाली भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी गई है. भूकंप आने के बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए. भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 6:04 बजे आया और इसका केंद्र निकटतम प्रमुख शहर किम्बे से करीब 194 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था.भूकंप के बाद सुनामी की भी चेतावनी जारी की गई है. साथ ही इस भूकंप के बाद दो और झटके महसूस किए गए,जो अपेक्षाकृत हल्के थे.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक,पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन द्वीप पर शनिवार सुबह 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. इसके बाद 5.1 और 5.3 की तीव्रता वाले दो छोटे भूकंप उसी समुद्री क्षेत्र के पास रिकॉर्ड किए गए.
USGS के अनुसार,करीब 30 मिनट बाद लगभग उसी स्थान पर 5.3 तीव्रता का अपेक्षाकृत एक छोटा भूकंप रिकॉर्ड किया गया.
वालिंडी प्लांटेशन रिसॉर्ट की कर्मचारी बारबरा एबिलो ने कहा कि उन्हें "हल्का झटका" महसूस हुआ.