2025-04-07
IDOPRESS
अमेरिका ने अवैध रूप से रहने वाले हजारों लोगों को तेज से बाहर कर दिया है.
वॉशिंगटन:
राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप नेअमेरिका में अवैध रूप सेरह रहे लोगोंको उनके देश वापस भेजना का काम तेजी से शुरू किया है. हाल ही मेंअवैध अप्रवासी से जुड़ा एक वीडियो व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है,जिसकी अब खूबआलोचना हो रही है.व्हाइट हाउस ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो मेंहिरासत लिए अवैध अप्रवासी दिखाए हैं. वीडियो में यूके पॉप ग्रुप Bananarama का 1983 का हिट गाना 'ना ना हे हे,गुडबाय सुनाई दे रहा है. इतना ही नहीं वीडियो के कैप्शन में गाने के बोल- "ना ना ना ना,ना ना ना,हे हे,गुडबाय." भी लिखे गए हैं.
🎶"Na na na na,na na na na,hey hey,goodbye" @CBP pic.twitter.com/4bcfAxy2gz
— The White House (@WhiteHouse) April 6,2025
डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में राष्ट्रपति पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने और अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अवैध प्रवासन पर नकेल कसने की कसम खाई है,जो उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान का मुख्य मुद्दा भी रहा है.