2025-04-08
HaiPress
धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज़ पूरे इलाके में सुनाई दी...
जालंधर:
पंजाब के जालंधर में बीती रात तकरीबन 1.15 बजे बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मनोरंजन कालिया के घर जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज़ पूरे इलाके में सुनाई दी और लोग दहशत में आ गए. अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि धमाका किस चीज से किया गया,लेकिन घर के आंगन में कोई वस्तु फेंकी गई,जिससे दरवाजे कार के शीशे इत्यादि टूट गए. घर के आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल सहित और भी कई चीजें क्षतिग्रस्त हुई हैं. मौके पर पुलिस अधिकारीयों ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी.
पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मनोरंजन कालिया ने बताया कि जब धमाका हुआ,तो मैं सो रहा था. धमाका होने के बाद मुझे बताया गया कि बाहर ब्लास्ट हुआ है. मुझे आवाज तो आई थी,लेकिन मुझे लगा कि कोई ट्रांसफॉर्मर में खराबी आई होगी. इसके बाद मैंने पुलिस को इंफॉर्म किया और अब पुलिस कार्रवाई कर रही है. राज्य की कानून व्यवस्था के बारे में पूछने पर मनोरंजन कालिया ने कहा कि प्रदेश के हालात किसे से छिपे नहीं हैं.