जालंधर में पूर्व कैबिनेट मिनिस्‍ट मनोरंजन कालिया के घर बम धमाका, इलाके के लोगों में दहशत

2025-04-08 IDOPRESS

धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज़ पूरे इलाके में सुनाई दी...

जालंधर:

पंजाब के जालंधर में बीती रात तकरीबन 1.15 बजे बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मनोरंजन कालिया के घर जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज़ पूरे इलाके में सुनाई दी और लोग दहशत में आ गए. अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि धमाका किस चीज से किया गया,लेकिन घर के आंगन में कोई वस्तु फेंकी गई,जिससे दरवाजे कार के शीशे इत्यादि टूट गए. घर के आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल सहित और भी कई चीजें क्षतिग्रस्‍त हुई हैं. मौके पर पुलिस अधिकारीयों ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी.

पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मनोरंजन कालिया ने बताया कि जब धमाका हुआ,तो मैं सो रहा था. धमाका होने के बाद मुझे बताया गया कि बाहर ब्‍लास्‍ट हुआ है. मुझे आवाज तो आई थी,लेकिन मुझे लगा कि कोई ट्रांसफॉर्मर में खराबी आई होगी. इसके बाद मैंने पुलिस को इंफॉर्म किया और अब पुलिस कार्रवाई कर रही है. राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था के बारे में पूछने पर मनोरंजन कालिया ने कहा कि प्रदेश के हालात किसे से छिपे नहीं हैं.

मनोरंजन कालिया राजनीतिक सफर...

राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य,भाजपापूर्व विधायक दल नेता पंजाब विधानसभा,पूर्व मंत्री पंजाब सरकार ( दो बार)पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पंजाब,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,युवा मोर्चा,भाजपा पंजाब,इनके पिता मनमोहन कालिया भी 4 बार विधायक रहे और साथ पंजाब सरकार में मंत्री रहेपूर्व कैबिनेट मिनिस्टर के समर्थक ने बताया कि जब पूर्व मंत्री का घर ही सुरक्षित नहीं है,तो फिर शहर में आम लोगों की सुरक्षा की स्थिति का अंदाजा आप लगा सकते हैं. कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति पंजाब में बहुत खराब है. नेताओं के घरों पर ऐसे हमले हो रहे हैं. बीजेपी काफी कुर्बानियां देकर शांति स्‍थापित की थी,लेकिन माहौल अब तेजी से खराब हो रहा है. इस ओर ध्‍यान देने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।