2025-04-09
IDOPRESS
नई दिल्ली :
वक्फ संशोधन कानून आज से लागू हो गया है. सरकार ने गजट में इससे जुड़ी अधिसूचना प्रकाशित की है. इसके साथ ही ये कानून आज से ही अमल में आ गया है.पिछले सप्ताह ही संसद और राष्ट्रपति ने वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी थी.मंगलवार को केंद्र ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी और आठ अप्रैल से यह कानूनी रूप से प्रभावी हो गया.
इससे पहले वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में मैराथन बहस हुई. लोकसभा ने जहां वक्फ संशोधन बिल को 232 के मुकाबले 288 मतों से सदन की मंजूरी मिल गई,वहीं पर राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में 128 मत पड़े तो विपक्ष में 95 मत पड़े थे. इसके बाद राष्ट्रपति ने भी इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी.
उधर,सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन को चुनौती देने वाली 15 याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं. इन याचिकाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को सुनवाई करेगा. इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से कोर्ट में कैविएट दायर की गई है.