2025-04-10
IDOPRESS
एफबीआई निदेशक काश पटेल को एटीएफ ब्यूरो (ल्कोहल,तंबाकू,हथियार एवं विस्फोटक ब्यूरो) के कार्यवाहक निदेशक के पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह अमेरिकी सेना सचिव डैनियल ड्रिस्कॉल को नियुक्त किया गया है. यह बदलाव न्याय विभाग द्वारा सार्वजनिक रूप से नहीं बताया गया है.
काश पटेल न्याय विभाग में दो शीर्ष पदों पर कार्यरत थे - एफबीआई निदेशक और एटीएफ के कार्यवाहक प्रमुख. उन्होंने एफबीआई में नेतृत्व संभालने के तीन दिन बाद ही 24 फरवरी को एटीएफ का नेतृत्व करने की शपथ ली थी.
काश पटेल से जुड़ी अहम जानकारी
काश पटेल के संबंध गुजरात से भी रहे हैं.काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है.काश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप का करीबी कहा जाता है.काश पटेल पहले हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के स्टाफ के तौर पर भी काम कर चुके है.