तहव्‍वुर राणा से आज 10 बजे से पूछताछ, डायरी में नोट होंगे जवाब; जानें कौन अफसर पूछेगा कौन से जवाब

2025-04-11 HaiPress

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से एनआईए 10 बजे से पूछताछ शुरू कर देगी. ये पूछताछ NIA के SP और DSP रैंक के अफसर राणा से पूछताछकरेंगे. तहव्वुर राणा से ये पूछताछ NIA के इंटेरोगेशन रूम में सीसीटीवी कैमरों के सामने की जाएगी. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी. NIA राणा की कस्टडी के दौरान रोजाना पूछताछ की एक डायरी तैयार करेगी. आखिरी दौर की पूछताछ के बाद उसका डिस्कोलजर स्टेटमेंट में उसे रिकॉड पर ले लिया जाएगा. जो केस डायरी का हिस्सा होता है. BSN में प्रावधान है हर 48 घंटे में आरोपी का मेडिकल करवाया जाए. राणा पूछताछ से बचने के लिए खुद को कस्टडी के दौरान नुकसान न पहुचाएं इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा

NIA की पूछताछ में पूछे जाएंगे ये सवाल

26 नवंबर 2008 के दौरान तुम्हारी लोकेशन कहांथी8 नवंबर 2008 से 21 नवंबर 2008 के दौरान तुम इंडिया में क्यों आए थे,और इस दौरान तुम कहां-कहांगए थे.

भारत मे रहने के दौरान तुम किस किस से कहां-कहांमिले थे ?

तुम्हें कब पता लगा था कि 26 नवम्बर 2008 को मुंबई में एक बड़ा आतंकी हमला होने वाला है?

डेविड कोलमैन हेडली को कब से जानते हो ? उसको जाली वीज़ा देकर भारत मे क्यों भेजा था ?

डेविड हेडली ने तुमको क्या-क्या बताया था कि वो भारत मे किन जगहों पर गया था.

डेविड कोलमैन हेडली इंडिया क्या करने आया था ? उसके भारत मे रहने के दौरान उसकी तुम्हारे साथ क्या क्या बात होती थी ?

मुंबई अटैक में तुम्हारी और हेडली की भूमिका क्या थी?

तुमने डेविड कोलमैन हेडली को इंडियन वीज़ा दिलवाने में कैसे मदद की?

मुंबई हमलों की योजना बनाने में तुम दोनों की क्या भूमिका थी?

हमलों के लिए जानकारी जुटाने में उसने तुम्हारी क्या मदद की?

तुम लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफ़िज़ सईद को कैसे जानते हो,हाफ़िज़ से तुम पहली बार कब और कहां मिले थे ?

तुम्हारे हाफ़िज़ सईद से कैसे सम्बंध थे ?

तुमने लश्कर ए तैयबा की मदद कैसे की थी ? मदद करने के बदले में लश्कर ने तुम्हे क्या दिया ?

लश्कर ए तैयबा के हाफिज सईद के अलावा और कितने लोगों को तुम जानते हो ? आखरी बार तुम्हारी उनसे कब बात हुई है ?

लश्कर ए तैयबा में कुल कितने लोग है ? उसका स्ट्रक्चर कैसा है ? रिक्रूटमेंट कैसे होता है ? कौन करता है ?

लश्कर को चलाने के लिए फंडकहांसे आता है ? कौन कौन लोग सबसे ज्यादा फंड रेजिंग करते है?

हथियारो की सप्लाई कौन करता है ? किन किन देशों से हथियार तुम लोगों को मिलते हैं ?

पाकिस्तानी आर्मी और ISI तुम लोगों की मदद कैसे करती है?

हमले करने के टारगेट को तुम लोग कैसे चुनते हो ? टारगेट पर हमले की इंस्ट्रक्शन क्या तुम्हें ISI देती है

लश्कर और हुजी के लोगों को ट्रेनिंग कौन देता है ?

किसी भी एक ग्रुप को ISI के कितने अफसर किस तरह की ट्रेनिंग देते है ? ट्रेनिंग के दौरान क्या बताया जाता है ? और ट्रेनिंग में क्या क्या करवाया जाता है ?

डॉक्टर की नोकरी छोड़कर तुमने आतंक का रास्ता क्यों चुना,हेडली का मकसद क्या था ?

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ किसके संबंद थे ? हेडली ने तुम्हे मिलवाया था या तुमने हेडली को ?

आईएसआई की प्लानिंग क्या थी,जिन जगहों पर हमले हुए वो ही टारगेट थे या भारत के कुछ और टारगेट भी थे जिनको तुम पूरा नहीं कर पाए?

हमलों में ISI की तरफ से सिर्फ मेजर इकबाल और समीर अली शामिल थे या कुछ और बड़े अधिकारी भी शामिल थे ? अगर शामिल थे तो वो कौन कौन लोग थे ?

आतंक फैलाने की प्लानिंग को फाइनेंस कौन करता है ?

क्या ISI के अलावा पाकिस्तान सरकार को भी आतंकी हमलों की जानकारी होती है ?

हमले के दौरान आतंकियों को इंस्ट्रक्शन कौन देता है ?क्या बोल कर लड़को को फिदायीन हमले करने के लिए तैयार किया जाता है ?

हमले की पूरी योजना बनाने में कितने लोग शामिल होते है और उनकी क्या क्या भूमिका होती है ?

परिवार को लेकर,अपने परिवार के बारे में बताओ

2008 में पत्नी को अपने साथ भारत क्यों लाए थे

क्या आपके परिवार को मुंबई हमलों के बारे में पता था

तहव्वुर देगा हर सवाल का सही जवाब?

ये उन सवालों की लिस्ट है,जिनके जवाब जानने की कोशिश की जाएगी. क्योंकि इन्हीं सवालों में वे जबाव छिपे हैं जो मुंबई आतंकी हमले के साजिश की परतें खोलेंगे. NIA रिमांड के दौरान तहव्वुर पर दागेगी. जांच एजेंसी पूरी कोशिश करेगी कि राणा से हर एक सवाल का जवाब निकलवाया जा सके,जिससे मुंबई हमलों में उसकी भूमिका पूरी तरह से उजागर हो सके. जाहिर सी बात है कि राणा से सब कुछ उलगवाना बड़ा मुश्किल काम होगा. वह खुद को पाक साफ बताने की पूरी कोशिश करेगा. जांच एजेंसी के सामने वह अपने काले कारनामे किस हद तक छिपा पाता है,ये तो समय आने पर ही पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।