घर में घुस कर मारेंगे, बम से उड़ा देंगे गाड़ी... मुंबई पुलिस के ही व्हाट्सअप पर सलमान को धमकी
2025-04-14
HaiPress

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार सलमान खान को मिली धमकी में कहा गया है कि घर में घुस कर मारेंगे,कार को बम लगाकर उड़ा देंगे. सलमान को ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सअप नंबर पर भेजी गई है. इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला वर्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज अज्ञात शख्स को खोजना शुरू कर दिया है. ये पहली बार नहीं है कि जब सलमान को इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी है.
सलमान के घर के बाहर हो चुकी फायरिंग
सलमान खान को ये धमकी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट व्हाट्सएप नंबर पर मिली. धमकी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जब फायरिंग हुई थी,तब से ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. इसके बाद उनके करीबी नेता बाबा सिद्दीकी की भी दशहरे के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब से सलमान की सुरक्षा बेहद पुख्ता की गई है,यहां तक कि उनके घर की बालकानी के शीशे भी बुलेटफ्रूफ कर दिए गए.
जब धमकियों पर बोले-अल्लाह और भगवान हैं
ईद के मौके पर पिछले दिनों ही सलमान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई. फिल्म प्रमोशन के दौरा सलमान नेउन्हें मिली धमकियों पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अल्लाह और भगवान हैं... वो संभालेंगे."