2025-04-14
IDOPRESS
सूडान केअर्धसैनिक बलों ने शुक्रवार को उत्तरी दारफुर की घेराबंदी की. राजधानी एल-फशर और निकटवर्ती अकाल प्रभावित शिविर पर हमला कर 57 नागरिकों को मार डाला,जबकि सूडान के पश्चिमी हिस्से पर नियंत्रण के लिए लड़ाई तेज हो गई है.
स्वयंसेवी सहायता समूह,स्थानीय प्रतिरोध समिति ने कहा कि अप्रैल 2023 से सेना के साथ युद्धरत रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने पूर्व और उत्तर-पूर्व से भारी तोपखाने,स्नाइपर फायर और आत्मघाती ड्रोन का उपयोग करके एल-फशर पर एक बड़ा हमला किया. समूह ने कहा,"शाम पांच बजे तक शहर में 32 लोग मारे जा चुके थे,जिनमें चार महिलाएं और एक से पांच वर्ष की आयु के 10 बच्चे शामिल थे." उन्होंने कहा कि कम से कम 17 अन्य घायल हो गए,जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.
स्थानीय समिति ने बताया कि इससे पहले आरएसएफ लड़ाकों ने अल-फशर के आसपास विस्थापन शिविर पर हमला किया,जिसमें महिलाओं,बच्चों और बुजुर्गों सहित 25 नागरिकों की मौत हो गई.
स्थानीय प्रतिरोध समिति ने बताया कि आरएसएफ ने शहर के पूर्वी और उत्तरपूर्वी बाहरी इलाकों से भारी तोपखाने,स्नाइपर फायर और आत्मघाती ड्रोन का उपयोग करके आक्रमण शुरू किया. यह समूह,एक जमीनी स्तर का स्वयंसेवी नेटवर्क है,जो अप्रैल 2023 में शुरू हुए संघर्ष के दौरान नागरिकों की सहायता करता रहा है.