2025-04-14
IDOPRESS
Russia Missile Attack on Sumy City: रूसी हमले के बाद शहर के कई इलाकों में आग लग गई.
कीव:
Russia Missile Attack: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार कोयूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर सुमी पर रूस के बैलेस्टिक मिसाइल हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नागरिकों पर रूस का यह एक और घातक हमला है. मिसाइल हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने हाल ही में रूस की यात्रा की है. यूक्रेन का सुमी शहर रूस की सीमा के करीब है और पिछले कुछ हफ्तों से इस शहर को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.
सुमी पर यह हमला अमेरिका के दूत स्टीव विटकॉफ की रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दो दिन बाद हुआ है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रूस से युद्ध खत्म करने का आग्रह करने के बावजूद किया गया है.
साथ ही कहा,"शुरुआत आंकड़ों के मुताबिक,21 लोगों की मौत हुई है."
वहीं आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि हमले में सात बच्चों सहित 83 लोग घायल हुए हैं.
साथ ही उन्होंने कहा,"यह उस दिन हुआ जब लोग चर्च जाते हैं: पाम संडे,प्रभु के यरूशलम में प्रवेश का पर्व."
सुमी में स्थानीय अधिकारियों ने सड़क पर बिखरे शवों और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भागते,कारों में आग लगने और घायल नागरिकों को फर्श पर पड़े हुए फुटेज जारी किए हैं.
यह हमला तब हुआ जब ट्रंप ने इस महीने यूक्रेन में "पागलों की तरह बमबारी" करने के लिए रूस के खिलाफ सार्वजनिक रूप से गुस्सा व्यक्त किया था और तीन साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए "आगे बढ़ने" का आह्वान किया.