2025-04-15
HaiPress
नई दिल्ली:
बिहार के ब्रह्मपुर से राजद विधायक शंभूनाथ यादव द्वारा साड़ी वितरण कार्यक्रम जबरदस्त भीड़ के चलते अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची. भीड़ को संभालने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं था. इस दौरान साड़ी बांट रहे यादव साड़ी बांटने की जल्दी में महिलाओं से बदसलूकी करते नजर आए. इस दौरान वह बेहद गुस्से में दिखे और महिलाओं के सिर पर साड़ी मारकर उन्हें आगे धकेलते नजर आए. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है,जिसकी काफी चर्चा है.
सिर पर मारा,धक्का दिया... बिहार में साड़ी बांटने के दौरान विधायक ने महिलाओं के साथ की बदसलूकी #Bihar | #ViralVideo pic.twitter.com/dusTgydz4g
— NDTV India (@ndtvindia) April 14,2025इसके साथ ही साड़ी बांटने के दौरान हंगामा खड़ा हो गया और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. महिलाएं एक दूसरे पर गिर पड़ीं. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि महिलाओं के एक दूसरे पर गिरने और साड़ी मारने का वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने अपनी प्रशंसा करते हुए कहा कि हम गरीबों को हमेशा कुछ न कुछ देते रहते हैं. हमने कहा था कि हमारे नाती होगा तो हम इस साड़ी कार्यक्रम को करेंगे.
(पुष्पेंद्र पांडे की रिपोर्ट)