लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, कई वार्डों में भरा धुंआ, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

2025-04-15 HaiPress

लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में लगी आग,बुझाने की कोशिश में जुटे दमकल कर्मी.

Fire in Lucknow Hospital: इस वक्त की लखनऊ से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में आग लग गई है. इससे अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग मरीजों को अपनी गोद लेकर भागते नजर आए. इस दौरान चीख-चिल्लाहट भी होने लगी. डॉक्टर और अन्य नर्सिंग स्टाफ भी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुटे नजर आए. हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग से अफ़रातफ़री मच गई. आग लगने की वजह से मरीजों को वॉर्ड से बाहर निकाला जा रहा है. मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं. आग लगने की वजह संभवतः शार्ट सर्किट है. अभी किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

तस्वीरों में देखें लोकबंधु हॉस्पिटल में लगी आग के बाद मची अफरा-तफरी

आग लगने के बाद मरीज को गोद में लेकर भागते दिखे परिजन.

डिप्टी सीएम बोले- 200 मरीजों को किया गया शिफ्ट


लोकबंधु हॉस्पिटल में लगी आग परयूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा,"भूतल पर धुंआ देखा गया. अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत मरीजों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया. करीब 200 मरीजों को शिफ्ट किया गया है. गंभीर मरीजों को केजीएमयू भेजा गया है. कुछ को सिविल अस्पताल भी भेजा गया है. अभी चिंता की कोई बात नहीं है.


डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि अग्निशमन कर्मचारी इमारत के अंदर हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है. कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी मरीज सुरक्षित हैं. 2-3 मरीज जो गंभीर थे,उन्हें केजीएमयू के ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया है."

मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुटे डॉक्टर व अन्य नर्सिंग स्टाफ.

पुलिस कमिश्नर ने बताया- अब कैसे है हालात


लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया,"हमें लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां पहुंच गई हैं. सभी मरीजों को निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है."

मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर भागते परिजन,दूसरी ओर आग बुझाने जाते दमकल कर्मी.

दमकल के अधिकारियों के मुताबिक़ सभी मरीज़ों को समय से बाहर निकाल लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है और ना ही कोई घायल है. अस्पताल की गैलरी में आग की वजह से धुआं फेल गया,जिससे अफ़रातफ़री ज़्यादा मच गई.


सीएम योगी ने फोन पर ली हादसे की जानकारी

लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने फ़ोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड टीम मौके पर। गंभीर रोगियों को दूसरे सेंटर में ले जाया जाएगा. कोई जान-माल का खतरा नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by NDTV India (@ndtvindia)

अधिकारी बोले- आग पर पाया काबू,मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट

लोकबंधु आग प्रकरण मेंDCP साउथ निपुण अग्रवाल ने दी जानकारी. आज रात लगभग 10 बजे हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिली थी. तत्काल दमकल कर्मी,सिविल पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची. हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को दूसरेअस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।