2025-04-18
IDOPRESS
नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो के चरण 4 के प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के निर्माण कार्य में लगातार प्रगति हो रही है. कुल मिलाकर,तीनों कॉरिडोर में 70% से अधिक सिविल कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. इनमें से मजलिस पार्क और जगतपुर गांव के बीच लगभग 4.6 किलोमीटर लंबा हिस्सा अब लगभग पूरा हो चुका है.
पिछले साल दिसंबर के अंत में इस सेक्शन पर शुरुआती ट्रायल रन शुरू किए गए थे. इस सेक्शन में तीन अतिरिक्त स्टेशन शामिल हैं - बुराड़ी,झरोदा माजरा और जगतपुर गांव,जिन्हें सभी अनिवार्य वैधानिक स्वीकृतियां और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद खोला जाएगा.
पिछले दो महीनों में,डीएमआरसी ने एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर तीन महत्वपूर्ण सुरंगों का निर्माण पूरा किया है. विवरण इस प्रकार हैं:
1. छतरपुर मंदिर – इग्नू – 1,475 मीटर (25.02.2025)
2. किशनगढ़ – वसंत कुंज – 1,550 मीटर (06.03.2025)
3. छतरपुर मंदिर – इग्नू – 1,460 मीटर (18.03.2025)
जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक चरण 4 का पहला खंड 5 जनवरी 2025 को यात्री सेवाओं के लिए खोला गया. चरण 4 के बहुप्रतीक्षित रिठाला – कुंडली मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की आधारशिला भी उसी दिन रखी गई. कुल मिलाकर,DMRC राष्ट्रीय राजधानी में अपने चरण 4 विस्तार के हिस्से के रूप में लगभग 112 किलोमीटर नई मेट्रो लाइनों का निर्माण कर रहा है.