2025-04-18
IDOPRESS
महिला ने बच्चों को मारने से पहले 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था.
तेलंगाना:
यदि तुम मरना चाहती हो,तो मर जाओ... झगड़े के दौरान पति की कही हुई ये बात पत्नी को इस कदर दिल पर चुभ गई कि उसने आत्महत्या कर ली और अपने दो बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार महिला ने आत्महत्या करने से पहले नारियल काटने वाले चाकू से अपने दोनों बेटों की बेदर्दी से हत्या कर दी और बाद में एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना हैदराबाद के जीदीमेटला पुलिस थाना क्षेत्र के गजुला रामाराम की है. तेजस्विनी ने अपने बेटों अर्शित रेड्डी और आशीष रेड्डी की नारियल काटने वाले चाकू से हत्या करने से पहले 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और फिर 5 मंजिला अपार्टमेंट की इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी.
उनके छोटे बेटे आशीष रेड्डी की शाहपुर नगर स्थित रामराज अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई थी. तेजस्विनी की आयु 32 साल की थी और वो कई सालों से आंखों की बीमारी से पीड़ित थीं,जिसका असर उनके दो बच्चों पर भी पड़ा. उन्हें देखने के लिए हर चार घंटे में आंखों में दवा डालने की आवश्यकता पड़ती थी,जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी.