नारायण मूर्ति के 17 महीने के पोते ने Infosys से कमाया 10 करोड़ का डिविडेंड, दादाजी ने गिफ्ट किए थे शेयर

2025-04-21 HaiPress

Infosys ने 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड अनाउंस किया है. डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई तय की गई है और पेमेंट 30 जून को होगा.

नई दिल्ली:

Infosys Dividend 2025: क्या आपने कभी सोचा है कि एक डेढ़ साल का बच्चा करोड़ों कमा सकता है? देश की दिग्गज आईटी कंपनी Infosys के को-फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) के 17 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति (Ekagrah Rohan Murty) ने अब तक कंपनी से 10.65 रुपये करोड़ का डिविडेंड कमा लिया है.

हाल ही में Infosys ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड डिक्लेयर किया है. इससे एकाग्र को 3.3 करोड़ रुपये और मिलेंगे.

कब मिलेगा डिविडेंड और कितने शेयर हैं एकाग्र के पास?

Infosys ने 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड अनाउंस किया है. एकाग्र के पास कंपनी के 15 लाख शेयर हैं,जो कुल हिस्सेदारी का 0.04% बनता है. डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई तय की गई है और पेमेंट 30 जून को होगा.

अब तक डिविडेंड से कितनी हुई कमाई?

एकाग्र को इससे पहले इस साल तीन बार में टोटल 7.35 करोड़ रुपये का इंटरिम डिविडेंड मिला था. अब फाइनल डिविडेंड के साथ उनकी कुल कमाई 10.65 रुपये करोड़ हो जाएगी. 1 साल और 5 महीने की उम्र में,वह भारत के सबसे कम उम्र के करोड़पतियों में से एक हैं.

कैसे मिले शेयर और कितनी है वैल्यू?

2024 में नारायण मूर्ति ने अपने पोते को Infosys के 15 लाख शेयर गिफ्ट किए थे. उस समय इन शेयरों की मार्केट वैल्यू 240 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. नवंबर 2023 में जन्मे एकाग्र उस समय चार महीने के थे.

डिविडेंड क्या होता है?

डिविडेंड वो रकम होती है जो कोई कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को उनके शयेरों में निवेश पर रिटर्न के तौर पर देती है. जब कोई कंपनी मुनाफा कमाती है,तो उसका एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स में बांटा जाता है,जिसे डिविडेंड कहते हैं. उदाहरण के लिए,अगर आपके पास किसी कंपनी के 1000 शेयर हैं और कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने की घोषणा करती है,तो आपको डिविडेंड के तौर पर कुल 10,000 रुपये मिलेंगे.ये सीधे आपके डीमैट अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है.

Infosys के तिमाही नतीजे

कंपनी ने मार्च क्वार्टर में 40,925 करोड़ रुपये की रेवेन्यू रिपोर्ट की,जो पिछली तिमाही से 2% कम है. हालांकि,नेट प्रॉफिट 3% बढ़कर 7,033 करोड़ रुपये रहा,जो एनालिस्ट्स के 6,697 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है.

शेयर प्राइस पर एनालिस्ट्स का नजरिया

Infosys का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1,419.50 रुपये पर बंद हुआ,जो 0.45% की बढ़त है. हालांकि पिछले 12 महीने में यह सिर्फ 0.02% बढ़ा है और इस साल की शुरुआत से अब तक 24.49% गिरा है.

Bloomberg के डेटा के मुताबिक,कंपनी को ट्रैक कर रहे 47 एनालिस्ट्स में से 33 ने ‘Buy',9 ने ‘Hold' और 5 ने ‘Sell' की रेटिंग दी है. उनका 12 महीने का एवरेज टारगेट प्राइस 32.4% का अपसाइड दिखा रहा है.

नारायण मूर्ति ‘70 घंटे के वर्क वीक' बयान से विवादों में फंसे

नारायण मूर्ति ने कुछ समय पहले इंडिया की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए ‘70 घंटे के वर्क वीक' का सुझाव दिया था. उनका यह बयान काफी विवादों में रहा था. हालांकि,नारायण मूर्ति के लिए काम और कमिटमेंट की वैल्यू बहुत मायने रखती हैऔर अब वो यही विरासत अपने पोते को भी दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।