2025-04-21
IDOPRESS
दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई है.
बेंगलुरु:
बेंगलुरु एयरपोर्ट में शुक्रवार को एक टेंपो ट्रैवलर ने एक इंडिगो विमान को टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैवलर के चालक को मामूली चोटें आईं हैं. इंडिगो के बयान में कहा गया है कि चालक की लापरवाही के कारण टेंपो ट्रैवलर विमान से टकराया और मामले की जांच की जा रही है. बेंगलुरू एयरपोर्ट के प्रवक्ता की और से इस मामले पर बयान आया है. बयान में बताया गया है कि यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुई. "18 अप्रैल,2025 को दोपहर करीब 12:15 बजे,एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी द्वारा संचालित वाहन बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान के अंडरकैरिज से टकराया गया. घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें टेंपो ट्रैवलर की ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त दिख रहा है और विंडस्क्रीन टूट गई है.
कहा जा रहा है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई,जब वह कर्मचारियों को उतार रहा था. वाहन का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया,चालक को मामूली चोटें आईं है."