VIDEO: एयरपोर्ट पर लकड़ी की तलवारें लहराते जेडी वेंस के बच्चों की ननिहाल आने की खुशी तो देखिए

2025-04-21 IDOPRESS

पत्नी और बच्चों संग भारत आ रहे जेडी वेंस.

रोम:

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन की यात्रा पर भारत (US Vice President JD Vance India Visit) आ रहे हैं. सोमवार सुबह 10 बजे वह पालम हवाई अड्डे पहुंचेंगे. जेडी वेंस अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ भारत आ रहे हैं. रोम एयरपोर्ट सेउनका एक वीडियो सामने आया है,जिसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति के छोटे-छोटे बच्चे खुश (JS Vance Wife And Kids) दिखाई दिए. उनके बच्चों का हाल बिल्कुल वैसा ही दिखा जैसे दूसरे बच्चों का ननिहाल जाने पर होता है. आखिरकार भारत जेडी वेंस के बच्चों का ननिहाल जो है. उनकी पत्नी उषा वेंस आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. भले ही उनका परिवार अमेरिका में रहता है लेकिन उनका पैतृक गांव आंध्र में ही है. वीडियो में वेंस के दोनों बेटे इवान और विवेक हाथों में लकड़ी की तलवारें लहराते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें-जेडी वेंस का भारत दौरा,आज परिवार संग पहुंचेंगे दिल्ली,जानें पूरा शेड्यूल

#WATCH | US Vice President JD Vance,Second Lady Usha Vance and their children emplane for India,from Rome


US Vice President JD Vance will be on his first official visit to India from 21 to 24 April. During his visit,he will meet PM Modi.


(Source - US Network Pool via… pic.twitter.com/3WIDvzkUpy

— ANI (@ANI) April 20,2025

लकड़ी की तलवारों से खेलते जेडी वेंस के बच्चे

जेडी वेंस का बड़ा बेटा हाथ में लकड़ी की तलवार से खेलता अपनी धुन में मस्त हवाई जहाज की तरफ जाने लगा. आसपास खड़े लोगों से उसे कोई लेना देना ही नहीं था. ऐसा लग रहा है कि जैसे वह तलवार से सटीक निशाना लगाने की कोशिश में है. इसके बाद जेडी वेंस की पत्नी ऊषा वेंस के साथ उनका दूसरा और छोटा बेटा हवाई जहाज की तरफ जाता दिखाई दिया. उसने भी हाथ में लकड़ी की तलवार ले रखी थी. जैसे ही उषा वेंस की नजर उससे थोड़ी सी हटी उसने उनका हाथ छुड़ाया और अपनी लकड़ी की तलवार से खलते हुए अकेला ही हवाई जहाज की तरफ जाने लगा.

आखिर में जेडी वेंस अपनी सो रही बेटी मीराबेल को गोद में उठाए हुए हवाई जहाज की तरफ बढ़ते दिखे. ये वीडियो अमेरिकी उपराष्ट्रपति की परफेक्ट और हैप्पी फैमिली का है. जिसमें सभी के चेहरे पर भारत आने की खुशी साफ दिखाई दे रही है.

भारत में कहां-कहां जाएगी वेंस फैमिली

21 अप्रैल: दिल्ली में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे21 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास जाएंगे21 अप्रैल: वेंस दिल्ल से जयपुर के लिए रवाना होंगे और 24 अप्रैल तक वहीं रहेंगे.22 अप्रैल: सुबह,वे अपने परिवार संग प्रसिद्ध आमेर महल का भ्रमण करेंगे.23 अप्रैल: आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे,फिर वापस जयपुर लौटेंगे.

आंध्र से उषा वेंस का खास कनेक्शन

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दोनों बेटे बिल्कुल वैसे ही खुश दिखाई दिए जैसे दूसरे बच्चे अपनी नानी के घर जाने पर खुश होते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि जब बच्चे ननिहाल जा रहे होते हैं तो वे किसी की सहज नहीं सुनते और अपने आप में मस्त नजर आते हैं. जैसे कि उनके मन में चल रहा हो कि अरे नानी के घर कब पहुंचेंगे. वेंस के बच्चों का हाल भी कुछ ऐसा ही दिखा. बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी भले ही अमेरिका में पली-बढ़ी हैं लेकिन आंध्र प्रदेश में उनका खास कनेक्शन है. अगर ये कहा जाए कि आंध्र उनका मायका है तो ये गलत नहीं होगा. क्यों कि आंध्र कावडलुरु गांव उनका पैतृक गांव है. भारत आने के बाद वह अपने पैतृक गांव आंध्र के गांव वडलुरु भी जा सकती हैं. वहां के लोगों ने उनके गांव आने की अपील की है. बता दें कि जब जेडी वेंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति बने थे तब वडलुरु गांव के लोगों ने खूब जश्न मनाया था. उन्होंने खूब पटाखे फोड़े थे और मिठाइयां बांटी थीं.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।