2025-04-21
IDOPRESS
BSE ने 1986 में 100 के आधार के साथ भारत का पहला स्टॉक इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) लॉन्च किया गया.
नई दिल्ली:
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 2025 में अपने 150 साल पूरा करेगा. एशिया के पहले स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 9 जुलाई,1875 को दक्षिण मुंबई में टाउन हॉल के पास हुई थी. हालांकि,बीएसई का सफर इससे दो दशक पहले 1855 में तब शुरू हुआ था,जब बरगद के पेड़ के नीचे कॉटन की खरीद-बिक्री करने के लिए ट्रेडर्स मिलते थे.
1957 में मिली आधिकारिक मान्यता
रिपोर्ट्स के अनुसार,बीएसई के लिए मौजूदा भूमि 1928 में खरीदी गई थी,जबकि बिल्डिंग का निर्माण 1930 में शुरू हुआ था. फिर आजादी के बाद 1957 में सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट (रेगुलेशन) एक्ट (एससीआरए) के जरिए बीएसई को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई.
मौजूदा बीएसई बिल्डिंग - पीजे टावर्स का निर्माण 1970 में हुआ था. इस बिल्डिंग का नाम बीएसई के पूर्व चेयरमैन फिरोज जमशेदजी जीजीभॉय के नाम पर रखा गया,जिन्होंने 1966 से 1980 तक बीएसई का कामकाज संभाला था.
1986 में शुरू हुआ सेंसेक्स का सफर
बीएसई ने 1986 में 100 के आधार के साथ भारत का पहला स्टॉक इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) लॉन्च किया गया.सेंसेक्स ने पहली बार 1,000 का आंकड़ा 1990 में छुआ था. इसके बाद 1999 में पहली बार 5,000 और 2007 में 20,000 और 2024 में 80,000 का आंकड़ा पार किया था.