2025-04-22
IDOPRESS
नई दिल्ली:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20-25 अप्रैल के बीच अमेरिका दौरे पर हैं,जहां स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शिरकत के दौरान वित्त मंत्री ने कहा भारत के बारे में बहुत सी बातें,छवि,दृष्टिकोण,जेहन बदलने में बहुत समय लगता है. लेकिन नीतियां बहुत जल्दी बदल जाती है. नीतियां बदलती हैं और हम इंतज़ार करते हैं,आप जानते हैं,लोग उन पर अमल करें. भारत अब उस पुरानी छवि से बहुत आगे निकल चुका है,जहां उसे सांप-सपेरों,रस्सी के जादू या गरीबी से जोड़ा जाता था. आज का भारत डिजिटल नवाचार और समावेशी विकास का प्रतीक है,जिसकी गूंज विश्व मंचों पर सुनाई दे रही है.
Some of the works done in India stand out and one such example is that of Digital Public Infrastructure (DPI) and its success.
More than a billion digital identities have been created using DPI. Using these digital identities bank accounts of people were created and during… pic.twitter.com/9vjVkTt8UL
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) April 22,2025
जी-20,विश्व बैंक और आईएमएफ जैसे मंचों पर भारत की डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) की जमकर तारीफ हो रही है,जिसने एक अरब से अधिक लोगों को डिजिटल पहचान प्रदान की है. यह डिजिटल पहचान सिर्फ एक नंबर नहीं,बल्कि एक क्रांतिकारी बदलाव का आधार है. आंखों की पुतली (आईरिस),चेहरे की छवि या अंगूठे के निशान के जरिए दी गई यह पहचान कोविड-19 महामारी के दौरान लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हुई.
भारत ने साबित कर दिया है कि नीतियां बदलने से ज्यादा जरूरी है उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करना. डिजिटल भारत की यह कहानी अब विश्व के लिए एक मिसाल बन चुकी है. जैसा कि एक अधिकारी ने कहा,"भारत में गरीबी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है,लेकिन आज का भारत देखने के लिए आएं,हमारी उपलब्धियां खुद बोलती हैं."