2025-05-06
HaiPress
अदाणी इंटरप्राइजेज ने कमाया मुनाफा
नई दिल्ली:
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने Q4,FY25 के शानदार नतीजे जारी किए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है.
सालाना आधार पर AEL का मुनाफा 7.5 गुना उछाल के साथ 449 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये हो गया है. अदाणी एंटरप्राइजेज के EBIDTA में 19% की शानदार ग्रोथ दिखी है,ये 3,646 करोड़ से बढ़कर 4,346 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि कंपनी की कुल आय में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई है. मार्च तिमाही में कंपनी को 27,602 करोड़ रुपये की आय हुई,पिछले साल चौथी तिमाही में 29,630 करोड़ रुपये की आय हुई थी.
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार को 1% की गिरावट के साथ 2,297 रुपये पर बंद हुआ था.