2025-05-07
HaiPress
UPI Growth India: बीते महीने UPI के जरिए होने वाले लेनदेन की संख्या सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 17.89 अरब पर पहुंच गई है.
नई दिल्ली:
देश में यूपीआई क्यूआर कोड की संख्या वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 91.5 प्रतिशत बढ़कर 65.79 करोड़ हो गई है. यह जानकारी आरबीआई की ओर से दी गई.केंद्रीय बैंक के मुताबिक,यूपीआई क्यूआर कोड में वृद्धि के कारण क्रेडिट कार्ड लेनदेन (Credit Card Transaction) की वृद्धि दर कम होकर 7.94 प्रतिशत रह गई है.
बैंक अधिकारियों ने बताया कि यूपीआई नेटवर्क पर लाइव बैंकों की संख्या अप्रैल में 668 हो गई है. इससे लेनदेन की वैल्यू में भी वृद्धि होने की उम्मीद है.
RBI विभिन्न पहलों के माध्यम से डिजिटल पेमेंट को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है,जिसमें "हर पेमेंट डिजिटल" अभियान भी शामिल है,जिसका उद्देश्य भारत में हर व्यक्ति को डिजिटल पेमेंट के बारे में जागरूक करना है.आरबीआई यूपीआई इन-पर्सन मर्चेंट पेमेंट के लिए लेनदेन की सीमा को संशोधित करने में लचीलापन भी देता है,जिससे NPCI को यूजर्स की जरूरतों के आधार पर सीमाएं समायोजित करने की अनुमति मिलती है,साथ ही सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं जिससे पेमेंट का तरीका और अधिक सुविधाजनक हो गया है.