मुरीदके और बहावलपुर, 100 किमी अंदर तक वार... ऐसा घुसकर मारा कि बिलबिला गया हाफिज और मसूद
2025-05-08
HaiPress
India Strike on Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने वो कर दिया,जिसकी लगातार मांग की जा रही है. बीती रात भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकियों के कई ठिकाने तबाह कर दिए. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसे बिना किए इस स्ट्राइक में जैश-ए- मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया. इस स्ट्राइकल के बाद भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा,"न्याय हुआ. जय हिंद." भारत के इस स्ट्राइक से आतंकवादियों की कमर टूट सी गई है.
जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा मुख्यालय इस कार्रवाई बुरी तरह से बर्बाद हो गया है. भारत की इस कार्रवाई से दोनों आतंकी संगठनों के सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर बिलबिला गए है. इस स्ट्राइक में अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार 62 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि यह संख्या अभी बढ़ सकती है.
🔴WATCH LIVE | भारत की एयर स्ट्राइक से दहल गया पाकिस्तान https://t.co/WHZkBdpbw1
— NDTV India (@ndtvindia) May 7,2025
पाकिस्तान में इन 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने की एयरस्ट्राइक
मरकज़ सुभान अल्लाह,बहावलपुर - जैशमरकज़ तैयबा,मुरीदके - लश्करसरजल,तेहरा कलां - जेईएममहमूना जोया,सियालकोट - एचएममरकज़ अहले हदीस,बरनाला - लश्करमरकज़ अब्बास,कोटली - जैशमस्कर राहील शाहिद,कोटली - एचएमशावई नाला कैंप,मुजफ्फराबाद - लश्करसैयदना बिलाल कैंप,मुजफ्फराबाद - जेईएम
100 किलोमीटर अंदर तक वार
भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंक के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया,उसमें चार ठिकाने पाकिस्तान के अंदर हैं,जबकि पांच पाक अधिकृत कश्मीर में हैं. बात इन ठिकानों की दूरी की करें तो इसमें कई ठिकाने इंटरनेशन बॉर्डर से 30 से लेकर 100 किलोमीटर अंदर तक है.
🔴 #BREAKING : भारत की एयरस्ट्राइक में 62 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे गए#OperationSindoor | #India | #Pakistan pic.twitter.com/uVXxplzAUS
— NDTV India (@ndtvindia) May 7,2025
ऑपरेशन सिंदूर में निशाने बनाए गए आतंकी ठिकानों की दूरी
बहावलपुर: पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटरमुरीदके: पाकिस्तान के अंदर 30 किलोमीटरगुलपुर: पाकिस्तान के अंदर 35 किलोमीटरसवाई कैंप: पाकिस्तान के अंदर 30 किलोमीटरबिलाल कैंप: इसकी दूरी नहीं बताई गई है.कोटली कैंप: पीओके के अंदर 15 किलोमीटरबरनाला कैंप: पीओके के अंदर 10 किलोमीटरसरजाल कैंप: पीओके के अंदर 8 किलोमीटरमेहमूना कैंप: पीओके के अंदर 15 किलोमीटर
![]()
जैश और लश्कर का मुख्यालय हुआ तबाह
सूत्रों ने कहा कि सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' की बारीकी से निगरानी की. अधिकारियों ने बताया कि जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है. ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं.
![]()
ऑपरेशन सिंदू पर किसने क्या कहा
भारत के विभिन्न दलों के नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों की सराहना की और सोशल मीडिया पर ‘भारत माता की जय' और ‘जय हिंद' जैसे देशभक्ति के नारे पोस्ट किए.
रक्षा मंत्री बोले- भारत माता की जय
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय' कहा जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत ‘जय हिंद' और ‘जय हिंद की सेना' के साथ किया. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,‘‘जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर!''
कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,‘‘भारत माता की जय!'' कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ‘एक्स' पर ‘जय हिंद' लिखा वहीं लोजपा (रामविलास) नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा,‘‘सत्यमेव जयते. जय हिंद की सेना!''
पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद भारत की स्ट्राइक
ज्ञात हो कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये,जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें -पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक,62 आतंकी मारे गए,जानें हर अपडेट