2025-05-09
HaiPress
ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का भाई मारा गया
Operation Sindoor Masood Azhar: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पीओके स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों को ढेर किया गया है. इसमें मुख्य रूप से जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के ठिकानों को मिटाया गया है. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से खबर सामने आ रही है कि इस हमले में मसूद का भाई अब्दुल रऊफ अजहर मारा गया है. बता दें कि मसूद ने बीते दिनों खुद जानकारी दी थी कि हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और अन्य 4 लोग मारे गए थे.
- कंधार प्लेन हाईजैक
- पठानकोट आतंकी हमला
- भारतीय संसद आतंकी हमला#OperationSindoor में मारा गया मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर। pic.twitter.com/NKuRwptldH
— BJP (@BJP4India) May 8,2025अधिकारियों की मानें,तो भारतीय फ्लाइट आईसी-814 अपहरण की साजिश रचने में रऊफ की भूमिका ने अल-कायदा के एक प्रमुख गुर्गे उमर सईद शेख की रिहाई को सीधे तौर पर सुविधाजनक बनाया था. शेख ने बाद में वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक अमेरिकी-यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. 2002 में पर्ल की नृशंस हत्या ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया था. इस 814 मामले में रऊफ मुख्य आरोपी माना गया था.
ये भी पढ़ें :-ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2: पाक ने रात में की थी हमले की कोशिश,15 टारगेट थे,भारत ने सुबह लाहौर में सबक सिखा दिया
ये भी पढ़ें :-Operation Sindoor: बैकफुट पर Pakistan,डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार डरे