2025-05-09
HaiPress
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच बुलाई की बड़ी बैठक
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी भवनों,सीवेज उपचार संयंत्रों,जल उपचार संयंत्रों,अदालतों और विदेशी दूतावासों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाजार,रेलवे स्टेशन,मॉल,पार्क और मेट्रो स्टेशन सहित अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ा दी है.बढ़ते तनाव के बीच बृहस्पतिवार रात दिल्ली पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं.
एक अधिकारी ने बताया कि रात्रिकालीन चौकसी बढ़ा दी गई है. हम हर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार,सभी क्षेत्र के विशेष आयुक्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपने पुलिस उपायुक्तों के साथ बैठक कर रहे हैं.
एक पुलिस सूत्र ने कहा कि सभी पुलिस उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की सक्रियता से निगरानी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.पुलिस ने बताया कि दिल्ली में आने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है. कई जगह बम निरोधक दस्तों ने तलाशी अभियान भी शुरू किया है.