2025-05-09
HaiPress
Pakistan Stock Exchange: पहलगाम हमले के बाद से अब तक KSE-100 में करीब 13% और KSE-30 में लगभग 14% की गिरावट हो चुकी है.
नई दिल्ली:
Pakistan Stock Market:ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध (India Pakistan War) जैसे हालात बन गए हैं. भारत की तरफ से किए गए जवाबी एक्शन ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है,जिसका असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है. भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान का शेयर बाजार सदमें में है.
बीते दिन क्रैश होने के बाद आज यानी 9 मई की सुबह पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज PSX की ऑफिशियल वेबसाइट psx.com.pk डाउन हो गई. साइट पर “Under Maintenance” का मैसेज नजर आ रहा है,जिससे यह साफ है कि पाकिस्तान की हालत पस्त है.
पहलगाम हमले (22 अप्रैल) के बाद से अब तक KSE-100 में करीब 13% और KSE-30 में लगभग 14% की गिरावट हो चुकी है.