2025-05-12
IDOPRESS
Yes Bank Stock Price: एसई पर यस बैंक का शेयर (Yes Bank Stock Price) 8.7% की तेजी के साथ 21.74 रुपये पर पहुंचा,जबकि एनएसई पर यह 8.39% बढ़कर 21.70 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.
नई दिल्ली:
आज,सोमवार,12 मई की सुबह शेयर बाजार खुलते ही यस बैंक के शेयरों (Yes Bank Share Price) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. यह उछाल जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) द्वारा यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद आया. बीएसई पर यस बैंक का शेयर (Yes Bank Stock Price) 8.7% की तेजी के साथ 21.74 रुपये पर पहुंचा,जबकि एनएसई पर यह 8.39% बढ़कर 21.70 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.
इस तेजी से बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 1,415 करोड़ रुपये बढ़कर 64,123.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
20% में से 13.19% हिस्सेदारी एसबीआई ने बेची,जिससे उसे करीब 8,889 करोड़ रुपये मिले. बाकी 6.81% हिस्सेदारी सात अन्य बैंकों ने बेची,जिनमें ऐक्सिस बैंक,बंधन बैंक,फेडरल बैंक,एचडीएफसी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक,आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. इन बैंकों को इस हिस्सेदारी से करीब 4,594 करोड़ रुपये की रकम मिली.
SMBC के साथ हुई यह बड़ी डील न सिर्फ यस बैंक के लिए एक पॉजिटिव संकेत है,बल्कि भारतीय बैंकिंग सेक्टर में विदेशी निवेश के प्रति बढ़ते भरोसे को भी दर्शाता है. इससे ना सिर्फ यस बैंक के शेयरों में जान आई है,बल्कि आने वाले दिनों में भी इसमें अच्छी तेजी बने रहने की उम्मीद की जा रही है.