2025-05-13
HaiPress
एयर इंडिया और इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल
नई दिल्ली:
भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) पर सहमति बन गई है और बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य होने लगे हैं लेकिन एहतियात बरतना अब भी बहुत जरूरी है. यही वजह है कि एयरलाइन्स कंपनी एयर इंडिया और इंडिगो (Air India Indigo Flights Cancel) ने मंगलवार को भी 7 शहरों की फ्लाइट्स रद्द कर दी है. ये कदम दोनों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है.
ये भी पढ़ें-परमाणु बम की गीदड़भभकी ... क्या छीन नहीं लेना चाहिए पाकिस्तान से एटमी हथियार?
एयर एंडया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी कर ताया कि 13 मई को जम्मू,लेह,जोधपुर,अमृतसर,भुज,जामनगर,चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स मंगलवार को रद्द कर दी गई हैं.
एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। ट्वीट में कहा गया है,"ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए,जम्मू,चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार,13 मई को रद्द कर दी गई हैं..." pic.twitter.com/Fqw03Q9Eeo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12,2025
इंडिगो ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी कर बताया कि 13 मई को जम्मू,चंडीगढ़,श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं.
इंडिगो ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है।
ट्वीट में कहा गया है,"... जम्मू,श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 तक रद्द कर दी गई हैं..." pic.twitter.com/QKXr0HW0s5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12,2025
बता दें कि ये एयरपोर्ट उनमें शामिल हैं,जिनको भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अस्थायी रूप से बंद करने के बाद सोमवार को फिर से खोल दिया गया था.एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को ऐलान किया था कि जिन 32 हवाई अड्डों का फ्लाइट संचालन 15 मई अस्थायी रूप से बंद किया गया था,वह फिर से शुरू होगा.